हरिद्वार, अगस्त 29 -- हरिद्वार,संवाददाता। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को एचआरडीए के सचिव मनीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर सुभाष घाट पर खिलंदी बाई की धर्मशाला और कांग्रेस कार्यालय के स्वरूप से छेड़छाड़ नहीं करने की मांग की। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और मुरली मनोहर ने आरोप लगाया कि तथाकथित ट्रस्टी की ओर से धर्मशाला की मोटी दीवारें तोड़कर अवैध रूप से खुदाई और व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा है। इससे भवन की संरचना को नुकसान पहुंच रहा है और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...