गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नवीकरणीय ऊर्जा विभाग और हरेडा के माध्यम से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए धर्मशालाओं में सोलर पैनल के लिए 75 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। सरकार द्वारा ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना चलाई जा रही है। जिले की पंजीकृत अनुसूचित व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं में 75 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। जिसकी 25 प्रतिशत राशि संबंधित संस्था की ओर से वहन की जाएगी। इन धर्मशालाओं में बिना बैटरी बैंक के पांच किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। एडीसी वत्सल वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से यह योजना पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश के कामकाजी महिला छात्रावास, अनाथालय, वृद्ध आश्रमों, बालगृह, नारी निकेतन, प्राकृतिक चिकित्सालय, ...