धर्मशाला, अप्रैल 29 -- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के मुख्यालय धर्मशाला से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। धर्मशाला शहर के कोतवाली बाजार में बीते रविवार को एक युवती पाकिस्तान विरोधी पोस्टर हटाने लगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवती को पोस्टर हटाने के दौरान लोगों से बहस करते हुए देखा जा सकता है। दरअसल स्थानीय युवाओं ने पहलगाम हमले के विरोध में धर्मशाला के मुख्य बाजार में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद','आतंकवाद बंद करो'जैसे नारों वाले पोस्टर लगाए थे। इन पोस्टरों के माध्यम से आतंकी घटनाओं के प्रति आक्रोश जताया गया था। लेकिन उसी दिन एक युवती बाजार में पहुंची और एक-एक कर इन पोस्टरों को उखाड़ने...