शामली, फरवरी 15 -- धर्मवीर उर्फ भूरा हत्याकांड में वांछित चल रहे आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। गत 11 फरवरी को कैराना हल्का नंबर-1 बाहर हदूद रजवाहे की पटरी के समीप खेतों के बीच से जाने वाले खडंजे पर गांव कंडेला निवासी धर्मवीर उर्फ भूरा उर्फ सागर का शव पड़ा मिला था। उसकी बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतक के भाई सुंदर की ओर से गांव के ही अंकुर के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस निरंतर दबिशें दे रही थी, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। शुक्रवार को आरो...