शामली, जुलाई 14 -- क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित धर्मवीर सिंह वर्मा मेमोरियल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसको संबोधित करते एएसपी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि खेल से व्यक्तित्व विकास होता है तथा हम शारीरिक के साथ ही मानसिक रूप से समृद्ध होते हैं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय मंत्री भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश अभय कुमार सिंह ने कहा कि क्रीड़ा भारती विशेष प्रशंसा की पात्र हैं जो हमेशा खेल को बढ़ावा देने के लिए अनेकों प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करते रहते हैं। प्रतियोगिता के अंडर-14 वर्ग में बागपत की टीम ने तक्षशिला मेरठ को 18-14 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, विजेता टीम बागपत को 3100 रूपये नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, स्वर्ण पदक एवं विशु स्पोर्ट्स मेरठ की तरफ से टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्...