मैनपुरी, मई 9 -- 21 वर्ष पहले किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम भदेही में हुए धर्मवीर की गैर इरादतन हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। सजा का फैसला आने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान दो आरोपियों की मौत भी हो गई। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम भदेही निवासी चाचा ने 17 जुलाई 2004 को किशनी थाने में तहरीर देकर शिकायत की कि उसका भतीजा कर्मवीर पुत्र झब्बू सिंह गांव के ही गजेंद्र पुत्र रामदुलारे के साथ बाजार करके भदेही वापस लौट रहा था। जूनियर हाईस्कूल के पास बाबू सिंह पुत्र रामचंद्र, राजू पुत्र गोपाल, गोपाल पुत्र रामचंद्र ने अपने अन्य साथियों के साथ कर्मवीर को घेर लिया और गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। धर्मवीर, गजेंद्र को लाठी डंडों...