बांका, दिसम्बर 27 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड के धर्मराय गांव के समीप बिलासी नदी में बन रहे बीयर के निर्माण में शिकायत का लघु जल संसाधन विभाग की सहायक अभियंता शिल्पा सोनी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बीयर निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने तथा जान बूझकर घटिया सीमेंट, बालू, गिट्टी आदि लगाने का आरोप लगाया जा रहा था। विभाग की एसडीओ ने कार्यस्थल पर पहुंच कर वहां रखे सामग्री की जांच की। उन्होंने आसपास के ग्रामीणों से भी बात की। गांव के लोगों ने कार्य से संतुष्टि व्यक्त की तथा घटिया सामग्री के इस्तेमाल को गलत बताया। ग्रामीणों ने कहा कि इस जगह पर बीयर का निर्माण होने से क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ मिलेगा। मालूम हो कि हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना के तहत धर्मराय गांव के समीप बिलासी...