लखीसराय, जनवरी 15 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के धर्मरायचक स्थित काली स्थान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के साथ की जाएगी। यहां नव किशोर परिषद के तत्वावधान में वर्ष 1966 से लगातार सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। छह दशकों की यह परंपरा अब क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का एक बड़ा केंद्र बन चुकी है। स्थानीय लोगों के अनुसार मां सरस्वती के प्रति गांव वासियों की आस्था इतनी गहरी है कि सभी ने मिलकर देवी सरस्वती का एक स्थायी मंदिर का निर्माण कराया। इस मंदिर में प्रतिदिन विधि-विधान के साथ मां की पूजा-अर्चना की जाती है। पूजा के अवसर पर न सिर्फ धर्मरायचक ही नहीं बल्कि आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं और माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। नव किशोर...