बिहारशरीफ, जुलाई 4 -- धर्मराज बने नये डीपीआरओ तो सत्यम को आपदा का प्रभार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन के कई अधिकारियों के तबादले से जिले में कई पद रिक्त हो गये हैं। हालांकि, कुछ पदाधिकारियों को शेखपुरा भेजा है। परंतु, अभी भी आधा दर्जन से अधिक विभाग हैं जो अब भी प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है। प्रशासनिक सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर धर्मराज कुमार को जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी का प्रभार दिया गया है। वहीं, डिप्टी कलेक्टर सत्यम सौरभ को आपदा प्रबंधन का प्रभार दिया गया है। जबकि, जिला में भवन निर्माण विभाग, जिला परिवहन विभाग, खनन विभाग सहित कई विभाग अब भी उधारी की गाड़ी से खींची जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...