मैनपुरी, सितम्बर 4 -- ब्लॉक क्षेत्र के मौजा चौराईपुर के ग्राम कृपालपुर में दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में दो दर्जन से अधिक कुश्तियां पहलवानों द्वारा की गई। दंगल में अंतिम झंडा कुश्ती परशुराम निवासी पहलवान धर्मराज ने जीती। आयोजकों द्वारा सभी पहलवानों को पुरस्कार वितरण किया गया। गांव निवासी भाजपा नेता शास्वत उर्फ सोम चौहान द्वारा पिछले कई वर्षों से गांव में दंगल का आयोजन किया जा रहा है। अंतिम कुश्ती गांव कृपालपुर के पहलवान सर्वेश और परशुराम निवासी पहलवान धर्मराज के बीच हुई। कुश्ती में धर्मराज ने जीत दर्ज की। आयोजकों द्वारा पहलवान को 1100 रुपये नकद व अंगवस्त्र सहित उपहार भेंट किए गए। दंगल के रेफरी लालन चौहान, भोलू चौहान, अभय चौहान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...