लखनऊ, फरवरी 18 -- - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर धर्मराज निषाद की मौत की घटना की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को मंत्रिमंडल से बाहर करने की भी मांग की है। इसके अतिरिक्त उन्होंने परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और निकटस्थ उत्तराधिकारी को सरकारी नौकरी देने की भी अपील की है। अजय राय ने कहा कि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर गंभीर आरोप लगाने के बाद उनकी ही पार्टी के धर्मराज निषाद ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से सभी स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के नरकटहा गांव निवासी और निषाद पार्टी में प्रदेश सचिव रहे धर्मात्मा निषाद मंत्री के करीबी रहे ...