जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर।धर्मरक्षिणी पौरोहित्य महासंघ के आचार्यों के द्वारा सर्वजन हिताय के भाव से पितृपक्ष में अष्टमी तिथि के अवसर पर प्रातः 9 बजे से स्वर्णरेखा घाट पर तर्पण का आयोजन किया गया। यह तर्पण विशेष रूप से उन पितरों की तृप्ति के लिये था, जिनके कुल में तर्पण करने वाला कोई नहीं है। सनातन धर्म की रक्षा ही हमारे धर्मरक्षिणी पौरोहित्य महासंघ का मुख्य उद्देश्य है। महासंघ के अध्यक्ष बिपिन झा ने बताया कि सभी पुरोहितों के द्वारा महासंघ के तत्वावधान में यह आयोजन इसलिये कराया जाता है कि यह सर्वप्रथम हमारा कर्तव्य है कि हम धर्म की रक्षा करें और हम विगत 10-11 वर्षों से करते भी आ रहे हैं। झा ने मनु-स्मृति के श्लोक धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः। तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो गा नो धर्मो हत्तोऽवधीत् का जिक्र करते हुए सबके लिये यह संद...