जमशेदपुर, दिसम्बर 27 -- धर्मरक्षिणी पौरोहित्य महासंघ के आचार्यों की शुक्रवार को वेद अध्ययन अनुशीलन केंद्र में बैठक आयोजित की गई। बैठक में महासंघ के 13वें स्थापना दिवस समारोह को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थापना दिवस समारोह 17 जनवरी 2026, शनिवार को भव्य रूप में मनाया जाएगा। बैठक के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार और हाल के दिनों में एक हिंदू युवक की हत्या का भी उल्लेख किया गया। दिवंगत हिंदू युवक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। महासंघ के अध्यक्ष पं. बिपीन कुमार झा एवं महासंघ सचिव उमेश कुमार तिवारी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए सरकार से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। बैठक में पं. दिलीप पाण्डेय, पं. मुन्ना पाण्डेय...