बिहारशरीफ, मई 19 -- पदस्थापन में अनियमितता : धर्मपुर स्कूल के 13 बच्चों पर 5, तो गाजीपुर के 8 छात्रों के लिए 3 शिक्षक हैं तैनात विशुनपुर मध्य विद्यालय में 255 बच्चों को पढ़ाने को महज 5 शिक्षक कार्यरत धर्मपुर स्कूल में एमडीएम का भोजन बनाने के लिए दो रसोईये कार्यरत फोटो : धर्मपुर स्कूल : बिंद प्रखंड का धर्मपुर प्राथमिक विद्यालय का भवन। बिंद, निज संवाददाता प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन में काफी खामियां हैं। कई विद्यालय में मानक से अधिक तो कई विद्यालय में बच्चों के अनुपात में शिक्षक ही नहीं हैं। प्रखंड के धर्मपुर प्राथमिक विद्यालय में महज 13 बच्चे नामांकित हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए पांच शिक्षक कार्यरत हैं। प्रधान शिक्षक सुनीता कुमारी ने बताया कि इस इस विद्यालय में जयप्रकाश प्रसाद, विनिता कुमारी, सुनंदा कुमारी व नेहा ...