बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- हिन्दुस्तान पड़ताल : धर्मपुर में 20 बच्चों को पढ़ाने के लिए 6, तो ईश्वरचक में 184 पर 3 शिक्षक तैनात बिन्द प्रखंड के दर्जनों स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात में भारी गड़बड़ी फोटो : बिशुनपुर स्कूल : बिन्द प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का भवन जहां, छात्र के अनुपात में शिक्षक नहीं। बिन्द, निज संवाददाता/चंद्रभूषण पांडेय। प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात में भारी अंतर है। कहीं मानक के अनुसार शिक्षक नहीं तो कहीं मानक से अधिक शिक्षक तैनात कर दिए गये हैं। धर्मपुर धर्मपुर प्राथमिक विद्यालय में महज 20 नामांकित बच्चों को पढ़ाने के लिए छह शिक्षक पदस्थापित कर हैं। जबकि, ईश्वरचक स्कूल में 184 बच्चों को पढ़ाने के लिए महज तीन शिक्षक तैनात हैं। इसी तरह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विशुनपुर, इब्राहिमपुर, ईशवरचक, मो...