कुशीनगर, जून 17 -- कुशीनगर। चाफ रजवाहा में पानी आने के बावजूद धर्मपुर माइनर में पानी नहीं आ रहा था। यह खबर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित होने के बाद सिंचाई विभाग सक्रिय हुआ। अवर अभियंता धनेश्वर राय ने जेसीबी मंगाकर फाटक उठवाया और नीचे ईंट लगवाकर माइनर में पानी छोड़वाया। धर्मपुर माइनर के हेड से छह फीट लंबा लोहे का साफ्ट चोर खोल ले गए थे, जिसके चलते फाटक नहीं उठ पा रहा था और माइनर पूरी तरह सूखी पड़ी थी। इससे धर्मपुर पर्वत, पर्वत छपरा, मठिया भोकरिया, दुमही, बंगरा रामबक्स राय, राजापाकड़, बरवा राजापाकड़ सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों किसान परेशान थे। धान की रोपाई, गन्ना, मक्का, सब्जी और बागवानी की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई थीं। समस्या से परेशान किसानों ने शुक्रवार को केन यूनियन संचालक प्रतिनिधि सत्यनारायण यादव के नेतृत्व में ...