कानपुर, मई 17 -- कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में अन्ना गो वंश के सरक्षण के लिए 1.60 करोड़ की लागत से बनी बृहद गौशाला का निर्माण पूरा हो गया। टेक्निकल टीम के सत्यपन के बाद इसके जल्द हस्तातरण व बारिश के पहले इसके संचालन की कवायद तेज हो गई है, यहां चार सौ गोवंश संरक्षित हो सकेंगे। इसके अलावा तीन और बृहद गौशालाओं का निर्माण हो रहा है, इससे अन्ना गोवंश की समस्या से काफी निजात मिलने की उम्मीद है। जनपद के101 गो आश्रय गृहों में इस समय 13527 गोवंश संरक्षित बताए जा रहे हैं। जबकि बड़ी संख्या में गो वंश अभी भी अन्ना घूम रहे हैं। किसानों की मुसीबत व दुर्घटनाओं की वजह बने इन अन्ना गोवंश को सरक्षित करने के लिए जिले में बृहद गौशालाओं को जल्द पूरा कराने की कवायद हो रही है। इसी क्रम में एक करोड़ साठ लाख की लागत से बनी चार सौ गोवंश की क्षमता वाली धर्मपुर की ...