शाहजहांपुर, जून 14 -- अल्हागंज। अल्हागंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर पिडरिया गांव में शुक्रवार रात करीब 10 बजे मामूली विवाद में एक बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि दो युवक शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहे थे, जिन्हें बुजुर्ग ने टोका। इस पर गुस्साए युवकों ने हमला कर दिया। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दोनों आरोपी युवक फरार हैं। सीओ जलालाबाद अजय राय ने बताया कि गांव के ही जयवीर और विजेंद्र शुक्रवार रात करीब 10 बजे शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। तभी पास ही रहने वाले कल्यान सिंह उर्फ कल्लू (70) पुत्र मनफूल ने उन्हें गाली देने से मना किया। बुजुर्ग का टोका जाना युवकों को नागवार गुजरा और वे हमलावर हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक पहले कहासुनी और हाथापाई हुई, फिर एक यु...