सहारनपुर, अक्टूबर 9 -- एनकाउंटर का खौफ के कारण तीन दिन पूर्व देवस्थान स्थानातंरित करने को लेकर धर्मपुर गुर्जर गांव में हुए गोलीकांड के वांछित आरोपी प्रशांत ने गुरुवार को कोतवाली पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान प्रशांत ने दो टूक कहा कि वह एनकाउंटर के डर से ही आत्मसमर्पण करने को मजबूर हुआ है। सात अक्तूबर को धर्मपुर गुर्जर गांव में देवस्थान बदलने को लेकर महीपाल और सतीश पक्ष के बीच पथराव-फायरिंग की घटना हुई थी। इसमें कंधे में गोली लगने से महीपाल का पुत्र गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में घायल के रिश्ते के भाई रवि ने पुलिस को तहरीर देकर सतीश, प्रशांत, अनुज, हर्षित व बलजोरा को नामजद कराया था। पुलिस ने एक आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि शेष आरोपी फरार चल रहे थे। गुरुवार को नामजद आरोपी प्रशांत कई ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुं...