जमुई, दिसम्बर 13 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि सिकंदरा प्रखंड के कुमार पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर गांव में जर्जर विद्यालय भवन को लेकर गांव के सामूहिक ग्रामीणों ने एक बैठक कर बच्चों को स्कूल नहीं भेजने का निर्णय लिया गया। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक विद्यालय का मरम्मत नहीं किया जाता है तब तक हम सभी अपने-अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय धर्मपुर का भवन कई सालों से जर्जर हालत में है। हालात इतने खराब हैं कि बच्चों को खुले आसमान के नीचे भी पढ़ने का जगह नहीं है। किस समय यह बिल्डिंग गिर जाएगा यह किसी को भी पता नहीं है। ग्रामीण राकेश कुमार रावत, स्कूल सचिव नूतन देवी, सुबेल कुमार, दशरथ मंडल, पवन कुमार, पिंकी देवी, कुमारी नीलम वर्मा, निरंजन मंडल, सहदेव प्रसाद, जय कुमा...