लखनऊ, दिसम्बर 16 -- इटौंजा ,संवाददाता। नगर पंचायत इटौंजा के धर्मपुर गांव निवासी अग्रिम तिवारी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। अग्रिम की इस उपलब्धि पर परिवार व गांव में खुशी की लहर है। अग्रिम के पिता संदीप तिवारी ने बताया कि अग्रिम की प्रारंभिक शिक्षा सीएमएस, अलीगंज से हुई थी। जिसके बाद एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की। सात फरवरी 2022 को ट्रेनिंग के लिए ज्वाइनिंग की। उसके बाद लेफ्टिनेंट के पद पर भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में 13 दिसंबर 2025 को पास आउट किया। अग्रिम के पिता व माता विभा तिवारी दोनों बेसिक में अध्यापक हैं। दादाजी माता प्रसाद तिवारी भी बेसिक में अध्यापक रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...