रामपुर, अक्टूबर 1 -- चौकी क्षेत्र के गांव धर्मपुर-उत्तरी में एक वृद्ध व्यक्ति ने अपने बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस चौकी में तहरीर दी है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसका बेटा आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता है और कल तो उसने गोली चलाकर हत्या करने की भी कोशिश की है। मसवासी चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला को दी गई तहरीर में ग्राम धर्मपुर-उत्तरी निवासी हाजी जमील अहमद ने बताया कि उसके पांच बेटे हैं, जिनकी शादियां कर दी गई हैं और संपत्ति का बंटवारा भी हो चुका है। बावजूद इसके उसका एक बेटा आए दिन शराब पीकर उसके और उसकी पत्नी के साथ मारपीट करता रहता है। इसी वजह से वह अलग रह रहा है। हाजी जमील अहमद का कहना है कि बीते दिन वह घर पर लेटा हुआ था तभी उसके बेटे ने अचानक आकर उसे दबोच लिया और बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर आसपास के ल...