रामपुर, मई 7 -- मसवासी। क्षेत्र के गांव धर्मपुर उत्तरी में पूर्व प्रधान सरदार अमृतदीप सिंह के घर के पीछे तेंदुआ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। पूर्व प्रधान ने वन विभाग को तेंदुआ के बारे में जानकारी दी लेकिन वन विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार की देर रात गांव धर्मपुर उत्तरी में पूर्व प्रधान के फार्म हाउस के पीछे तेंदुआ चहलकदमी करता दिखाई दिया। जिसकी फुटेज फार्म हाउस पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुबह जब फार्म हाउस मालिक ने सीसीटीवी की फुटेज देखी तब उनका परिवार दहशत में आ गया। तेंदुए की मौजूदगी की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ सुबह के समय बगीचों और झाड़ियों के बीच घूमता नजर आया। फार्म स्वामी ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन वन विभाग की टीम गांव नही...