मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- गंगा बैराज व प्राचीन धर्मपुरा गंगा स्नान मेले में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर आस्था की डुबकी लगा पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ कमाया। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के पावन पर्व रामराज थानाक्षेत्र के मध्य गंगा बैराज व महाभारत कालीन पाण्डु पुत्र युधिष्ठिर की नगरी प्राचीन धर्मपुरा में लगने वाले गंगा स्नान मेले पर श्रद्धालुओं ने सुबह 4 बजे से ही कड़कड़ाती ठंड के बीच विशेष मुहूर्त में गंगा स्नान कर अपने पितरों की शांति के लिए विशेष पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी। इस दौरान श्रद्धालुओं में अनाज, दाल, चावल का दानकर पुण्य भी कमाया। सुबह से ही गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी तथा श्रद्धालुओं द्वारा बोले जा रहे गंगा मैया की जय, ॐ नमः शिवाय के जयघोष व आरती से सुबह से ही सम्पूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा। तथा...