आरा, मई 13 -- जगदीशपुर। निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की ककिला पंचायत के धर्मपिपरा गांव में सात दिवसीय श्रीविष्णु महायज्ञ एवं गोवर्धन पहाड़ हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी। यज्ञ मंडप से सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की ओर से गाजे-बाजे और घोड़े के साथ निकाली गई। कलश यात्रा लालगंज पहुंची, जहां से पवित्र जल भरकर सभी की ओर से पुनः यज्ञ मंडप लाया गया, जहां विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जहां इस भीषण गर्मी और तपती धूप में श्रद्धालु नंगे पैर माथे पर कलश लेकर चल रहे थे। धर्म पिपरा मोड़ के पास सामाजिक संगठनों की ओर से जलभरी कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शर्बत की व्यवस्था की गई थी। गांव में हो रहे यज्ञ को लेकर माहौल भक्तिमय बना हुआ है। यज्ञ स्थल के पास जाने वाले रास्ते को रं...