बहराइच, जुलाई 12 -- बहराइच, संवाददाता। गुरु कृपा डिवाइन ग्रेस पब्लिक स्कूल का वार्षिक पुरस्कार समारोह डिवाइन लक्ष्य अवॉर्ड्स शनिवार को सीतापुर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के संरक्षक स्वर्गीय धर्मपाल सत्या को समर्पित था। मुख्य अतिथि सांसद डॉ.आनंद गोंड व एमएलसी डॉ.प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं। सांसद ने मेधावियों को पुरस्कृत करने की इस पहल की सराहना की तथा उन्हें गीता के ज्ञान का जीवन में कैसे उतारना है की प्रेरणा दी। एमएलसी ने विद्यार्थियों को जीवन के मूल्यों, कठिन परिश्रम, अनुशासन व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों की कभी कम में न आंके। संस्थापक एवं प्रबंधक छवि ने बताया कि सीबीएसई कक्षा 12 के टॉपर्स को पुरस्कार स्वरूप चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा 250 से ...