कानपुर, जून 6 -- भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने सांसद रमेश अवस्थी के आवास पर संगठन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। पीएम नरेंद्र मोदी सेवाकाल के 11 साल पूरे होने पर चलने वाले अभियान, योगा पखवाड़ा को लेकर मंत्रमा और तैयारियों की जानकारी ली। धर्मपाल सिंह ने कहा कि यह अभियान विकसित भारत का अमृत काल की भावना को समर्पित होगा। केंद्र सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इसे चलाया जाएगा। नौ से 21 जून तक चलेगा। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने बीते 11 वर्षों में अभूतपूर्व प्रगति की है। यहां जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित व शिवराम सिंह,विधायक महेश त्रिवेदी, नीलिमा कटियार, रघुनंदन भदौरिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...