हापुड़, जुलाई 27 -- हापुड़ संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड मोहल्ला कृष्णा विहार जाट भवन वाली गली में स्थित एक मकान में धर्म परिवर्तन कराने की सूचना पर मोहल्लेवासियों ने हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की जांच में मकान में कुछ लोग प्रार्थना करते मिले। धर्म परिवर्तन का मामला नहीं निकला। पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला स्थित एक मकान में रविवार की सुबह कुछ लोग प्रार्थना कर रहे थे। इस पर मोहल्लेवासियों ने धर्म परिवर्तन कराने की बात कहते हुए मकान को घेरकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मकान में लोगों द्वारा प्रार्थना करता देख उन्हें यहां धर्म परिवर्तन कराने का शक जाहिर हुआ था। जिस पर उन्होंने पुलिस ...