मुजफ्फर नगर, नवम्बर 18 -- परिवार का धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है। थाना प्रभारी नई मंडी ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि नसीरपुर निवासी लखन ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि कुछ लोगों ने अपनी बातों में फंसाकर उसके परिवार का ईसाई समुदाय में धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास किया। आरोपियों ने उसके घर में पहुंचकर धर्मपरिवर्तन कराने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में जोनी पास्टर व राहुल निवासीगण गांव जलालपुर थाना नकुड सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...