मुजफ्फर नगर, मई 17 -- धर्म परिवर्तन व दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में पुलिस ने वादी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। 20 अप्रैल को हरिद्वार जनपद के बहादराबाद निवासी युवती ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मुलाकात बाबर निवासी गोपाली थाना देवबंद से हुई थी। आरोप था कि बाबर ने अपना धर्म छिपाकर अपना नाम सोनू उसे बताया था। उसके बाद आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर उसे लद्वावाला मोहल्ले में लाकर दुष्कर्म किया था। उसने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी। आरोप था कि अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका धर्मपरिवर्तन कराया गया। सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि मामले की विवेचना में पूरा मामला फर्जी पाया गया। बाबर को ब्लैकम...