अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या संवाददाता। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में धर्मपथ पर सोमवार को श्रद्धालुओं को लेकर आ रही एक आटो हनुमनगुफा के पास निर्माण कार्य में लगे आरसीसी मिक्सचर मशीन में भिड़ गई। हादसे के बाद मौके पर सवारियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने पांच घायलों को इलाज के लिए श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि सोमवार को एक आटो श्रद्धालुओं को लेकर हाइवे बाईपास स्थित साकेत पेट्रोल पंप से लेकर नयाघाट लताचौक की ओर आ रही थी। इसी दौरान धर्मपथ पर हनुमनगुफा के सामने श्रद्धालुओं को लेकर आ रही ऑटो की सड़क किनारे खड़ी निर्माण कार्य में लगी आरसीसी मिक्सचर मशीन से टक्कर हो गई। दुर्घटना में आटो सवार हरिओम मौर्या व जसवीर निवासीगण छाबड़ा थाना कुड फतेहगढ़ जिला संभल, सुभाष निवासी छतरपुर थाना खैरीघाट जिला बहराइच,रवि निवासी ...