भोपाल, जुलाई 14 -- मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी और मशहूर उपन्यासकार नियाज खान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने मुस्लिम धर्मनिरपेक्षता के नाम पर झूठा राग अलापने वाले नेताओं पर जमकर निशाना साधा है। नियाज खान ने कहा- धर्मनिरपेक्षता शब्द ने मुसलमानों को बहुत नुकसान पहुँचाया है। छद्म धर्मनिरपेक्ष नेताओं ने मुसलमानों से वोट तो लिए, लेकिन सत्ता अपने रिश्तेदारों को दे दी। आईएएस नियाज खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुसलमानों और नेताओं से जुड़ा बड़ा बयान देते हुए राजनीतिक दलों को घेरा है। उन्होंने कहा, धर्मनिरपेक्षता शब्द ने मुसलमानों को बहुत नुकसान पहुँचाया है। छद्म धर्मनिरपेक्ष नेताओं ने मुसलमानों से वोट तो लिए, लेकिन सत्ता अपने रिश्तेदारों को दे दी। धर्मनिरपेक्षता के नाम पर मुस्लिमों से वोट लेने और उसका फायदा अपने रिश्तेदारों को द...