छपरा, दिसम्बर 19 -- पुलिस कर रही पूछताछ मंदिर परिसर व आसपास के इलाकों में एसआईटी जांच करने पहुंची फोटो 4 -शहर के सुप्रसिद्ध धर्मनाथ मंदिर में शुक्रवार को जांच करने पहुंची एसआईटी छपरा, हमारे संवाददाता । शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित रतनपुरा मोहल्ला के सुप्रसिद्ध धर्मनाथ मंदिर में बुधवार की रात में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। माता रानी के मंदिर में दान पेटी से नकद व लाखों रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी को लेकर विशेष अनुसंधान टीम एसआईटी शुक्रवार को मंदिर परिसर पहुंची और गहन जांच-पड़ताल की। यह कार्रवाई सीनियर एसपी डॉ. कुमार आशीष के स्पष्ट निर्देश के बाद एसआईटी टीम ने मंदिर के अंदर और बाहर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की। इसके अलावा दरवाजे, ताले और दान पेटी की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है, ताकि यह ...