चित्रकूट, नवम्बर 25 -- चित्रकूट। भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट को एमपी के धार्मिक स्थल मैहर और पर्यटन के प्रमुख केन्द्र बेड़ा घाट जबलपुर को जोड़ने के लिए एक दिन पहले पहले ही हवाई सेवा की शुरुआत की गई थी। यह हवाई सेवा धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देने वाली पीएमश्री हेली पर्यटन सेवा के तहत चालू हुई है। पहले दिन धर्मनगरी चित्रकूट से तीन यात्रियों ने मैहर के लिए सफर किया था। लेकिन दूसरे दिन मंगलवार को कोई भी यात्री चित्रकूट से नहीं गया। डीआरआई के आरोग्यधाम हेलीपैड में मैहर से चार यात्रियों को लेकर हेलीकाप्टर आया। लेकिन वापसी में कोई मुसाफिर न होने से हेलीकाप्टर को खाली जाना पड़ा। पुष्प वर्षा के साथ भव्य तरीके से निकली शोभा यात्रा चित्रकूट। पहाड़ी ब्लाक क्षेत्र के अशोह में हो रहे अखंड सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा के शुभारंभ पर कलश यात्रा न...