हरिद्वार, जुलाई 16 -- शहर में बुधवार को सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। इसके बाद जलभराव होने से स्थानीय लोगों के साथ ही शिवभक्तों को भी परेशानी उठानी पड़ी। पिछले तीन दिनों से घने बादल आ रहे थे लेकिन कुछ देर बाद बिना बरसे ही आसमान साफ हो जा रहा था। लेकिन मंगलवार देर रात और बुधवार को बारिश के बाद शहरवासियों को गर्मी से राहत मिली। लेकिन बारिश के बाद हुए जलभराव ने शहरवासियों और कांवड़िए दोनों की मुश्किलों को भी बढ़ाया। चंडीघाट चौक से बैरागी कैंप को आने वाली सर्विस लेन पर काफी मात्रा में जलभराव होने के कारण शिवभक्त कांवड़ियों को परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...