हरिद्वार, जून 8 -- रविवार को आस्था और पर्यटन की रफ्तार ने यातायात व्यवस्था की सांसें फुला दीं। हरकी पैड़ी, मनसा देवी मार्ग और शहर के बाजारों में उमड़ी भीड़ ने निर्जला एकादशी और गंगा दशहरा जैसे पर्वों को भी पीछे छोड़ दिया। रविवार को हरिद्वार में हालात ऐसे बने कि मनसा देवी जाने वाले रास्ते पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हरकी पैड़ी और आस-पास के बाजारों में उमड़नी शुरू हो गई है। भीड़ का सबसे अधिक दबाव मनसा देवी रोपवे मार्ग पर देखने को मिला, जहां सीढ़ियों पर चढ़ते समय धक्का-मुक्की के कारण भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...