हरिद्वार, अगस्त 14 -- धर्मनगरी में बुधवार रात तेज बारिश के बीच जगह जगह सड़कों पर जल भराव हो गया। इस दौरान बारिश का पानी लोगों की दुकानों और घरों में घुस गया। शहर की मुख्य सड़कों के साथ गली मोहल्ले में करीब 1.50 लाख की आबादी को जलभराव से बड़ी परेशान उठानी पड़ी। गुरुवार को भी दोपहर 02 बजे तक बारिश होती रही। बारिश के कारण दिन में तापमान 05 डिग्री सेल्सियस गिर गया। वहीं गुरुवार को हरिद्वार में 63 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...