चित्रकूट, जनवरी 14 -- चित्रकूट। संवाददाता भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी है। बुधवार को एकादशी में खिचड़ी के दान का योग न होने की वजह से भीड़ कम रही। मकर संक्रांति में गुरुवार को पतित पावनी मंदाकिनी के विभिन्न घाटों पर पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा रहेगा। यूपी-एमपी प्रशासन ने धर्मनगरी में भीड़ की संभावना को देखते सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। धर्मनगरी में ज्यादातर लोग मकर संक्रांति का त्योहार गुरुवार को मना रहे है। इसकी वजह यह है कि बुधवार को एकादशी होने की वजह से खिचड़ी दान लोग नहीं करते। दिगंबर अखाड़ा के महंत दिव्य जीवनदास महाराज का कहना है कि मकर संक्रांति में गुरुवार को ही स्नान का योग है। बुधवार को चावल का दान नहीं होता। गुरुवार को खिचड़ी दान का पुण्य लाभ है। नक्षत्रों के हिसाब स...