चित्रकूट, अक्टूबर 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट स्थित एमपी क्षेत्र में 32 करोड़ की लागत से चल रहे सीवरेज का कार्य भगवान भरोसे है। इस कार्य को अक्टूबर 2024 में पूर्ण हो जाना था। फिर भी एक साल से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी योजना अधर में है। ठेकेदार की मनमानी को लेकर बुंदेली सेना ने एमपी के सीएम को शिकायती पत्र भेजकर अवगत कराया है। धर्मनगरी चित्रकूट में सीवरेज से मंदाकिनी नदी का प्रदूषण कम होना था। एमपी क्षेत्र के नयागांव से लेकर कामतन तक करीब पांच हजार से ज्यादा घरों, प्रतिष्ठानों, मठ-मंदिरों को सीधे सीवरेज से जोड़ने का लक्ष्य तय हुआ था। ताकि नाला, नाली के जरिए मंदाकिनी नदी में जाने वाली गंदगी सीधे सीवर के जरिए ट्रीटमेंट प्लांट पहुंच जाए। शुरुआत में योजना को लेकर क्षेत्रीय लोग उत्साहित और खुश थे कि मंदाकिनी नदी प...