चित्रकूट, नवम्बर 24 -- चित्रकूट, संवाददाता। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने धर्मनगरी चित्रकूट को धार्मिक स्थल मैहर को हवाई सेवा से जोड़ दिया है। सोमवार से इसकी शुरुआत भी हो गई। श्रद्धालु अब कम समय में चित्रकूट से मां शारदा माता मंदिर मैहर दर्शन करने पहुंचेंगे। यह हवाई सेवा सप्ताह में दो दिन सोमवार व मंगलवार को उपलब्ध रहेगी। हेलीकाप्टर के जरिए श्रद्धालुओं को यह सेवा मिलेगी। पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा के तहत इस यात्रा का शुभारंभ हुआ है। सोमवार को सांसद सतना गणेश सिंह, मप्र सरकार की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक चित्रकूट सुरेंद्र सिंह गहरवार व विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। हेलीकाप्टर के जरिए चित्रकूट से मैहर और जबलपुर के लिए पहली बार हवाई सेवा शुरू हुई है। श्रद्धालुओं के लिए संचालित हवाई सेवा में छह सीटर हेलीका...