हरिद्वार, नवम्बर 25 -- धर्मनगरी जनपद को स्वच्छ, क्लीन एवं मॉडल जनपद बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित स्वयं धरातल पर उतरे और मंगलवार को उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था एवं सौंदर्यकरण कार्यों का व निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि साफ सफाई अभियान में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने एचआरडीए कार्यालय से तुलसी चौक, डाम कोठी, शंकराचार्य चौक, सिंहद्वार फ्लाईओवर, ज्वालापुर फ्लाईओवर, जुर्स कंट्री के पास हाईवे, बहादराबाद तिराहा, महाराणा प्रताप चौक और रुड़की के कई इलाकों का निरीक्षण कर सफाई और सौंदर्यकरण की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...