बांदा, अक्टूबर 19 -- बांदा। संवाददाता दीपदान महोत्सव में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़ देखी गयी। इसी तरह चित्रकूट व इलाहाबाद की ओर जाने वाली रोडवेज, प्राइवेट बसों में आज दिन भर यात्रियों को बैठने की सीट नहीं मिली। जिन्होंने बस स्टाप में सीट पा ली वह ही खुशकिस्मत रहे। दीपावली के त्योहार पर जनपदभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में दीपदान करने चित्रकूट जाते हैं। धर्मनगरी को जोड़ने वाले जिले के सभी मार्गों से श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। श्रद्धालु रमेश प्रसाद पाल, पंकज द्विवेदी, आलोक ने बताया कि वह वर्षों से सपरिवार पतित पावनी मंदाकिनी तट पर दीपदान कर रहे है। रामघाट से लेकर कामदनाथ मंदिर व परिक्रमा मार्ग में दीप जलाकर श्रद्धालु भगवान से अपनी मनोकामना को पूरा करने की प्रार्थना कर रहे ह...