हरिद्वार, अगस्त 11 -- चाइल्ड हेल्पलाइन को रेलवे प्लेटफॉर्म पर रविवार रात दो नाबालिग बच्चे मिले। दोनों बच्चे उत्कल एक्सप्रेस से यहां पहुंचे थे। चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर आशीष सैनी ने बताया कि रात को दो बच्चे उत्कल एक्सप्रेस से हरिद्वार पहुंच गए। दोनों प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लावारिस हालत में घूमते मिले। दोनों को रेस्क्यू कर पूछताछ की गई। पहले तो दोनों ने स्वयं को सगे भाई और माता पिता का देहांत होना बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि दादा-दादी के साथ रहते हैं। दोनों अपने दादा के साथ हरिद्वार आ रहे थे। रास्ते में दादा पानी लेने ट्रेन से उतरे तो उनकी गाड़ी छूट गई और वह दोनों हरिद्वार पहुंच गए। कुछ शक होने पर उनसे एक बार पुनः पूछताछ की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...