बलिया, नवम्बर 25 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा और सरयू के पावन धाराओं के मध्य द्वाबा के सिद्ध संत सुदिष्ट बाबा की समाधि स्थल पर अगहन पंचमी से लगने वाला धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व का धनुषयज्ञ मेला मंगलवार को शुरू हो गया। वैदिक श्लोकों और गूंजते मंत्रों के बीच संत मौनी बाबा ने मेला परिसर में धर्मध्वज स्थापित कर धनुष यज्ञ मेला का शुभारंभ किया। यह मेला 25 दिसम्बर तक कुल 31 दिनों तक चलेगा। मेला अध्यक्ष रोशन गुप्त और कोटवा की ग्राम प्रधान वंदना गुप्ता ने भी विधि विधान से पूजन किया। इसके बाद मेला का विधिवत उद्घाटन हो गया। मेला में आए लोग बाबा का दर्शन-पूजन करने के बाद दान पुण्य कर बाबा को फूल माला नारियल चढ़ा कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते नजर आए।पूजन अर्चन करने के साथ ही मन्नते मांगी। कई स्थानों पर भक्ति संगीत और सत्संग का भी आय...