कोडरमा, नवम्बर 25 -- सतगावां निज प्रतिनिधि। प्रखंड पंचमी विवाह को उपलक्ष्य में राममंदिर में शिखर में धर्मध्वज लगाया गया। इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों द्वारा विशेष रूप से पूजा अर्चना किया गया। साथ हीं साथ भक्तों ने कहा कि आज हम लोग गौरवानवित महसूस कर रहे हैं। राम मंदिर प्रांगण में शिखर ध्वज लगाया गया और इसका विकास का प्रतीकात्मक है। आज हम लोग अपने-अपने मंदिरों में पूजा अर्चना कर भगवान राम के भक्ति भाव में विभोर हुए हैं। भक्त भोला प्रसाद सेठ,पवन बरनवाल ,विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष बबलू सिंह ,विधायक प्रतिनिधि धनंजय यादव, सांसद प्रतिनिधि नरेश यादव, मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह, अनुश्रवण समिति सदस्य मनोज भगत, विनोद यादव,अमित कुमार, विनय शंकर वैध ,अविनाश गोयल ,रतन पांडेय आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...