गंगापार, नवम्बर 25 -- नवाबगंज/कौड़िहार। अगहन शुक्ल पंचमी पर्व पर मंगलवार को श्रीअयोध्या धाम में श्रीराम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से धर्मध्वजा फहराए जाने के बाद नवाबगंज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भाजपाइयों और प्रभु श्रीराम के भक्तों ने खुशी जताई। भाजपा नेता व जिला मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी की अगुवाई में भक्तों ने गगनभेदी जय श्रीराम के जयकारे लगाए। युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र व संजीव त्रिपाठी ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। वरिष्ठ नेता भाजपा शिव प्रसाद मिश्र, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा कन्हैया लाल पांडेय ने कहा कि धर्मध्वजा गरिमा, एकता व सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश रामराज के आदर्शों का प्रतीक है। आलोक तिवारी, देवेश पांडेय...