प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। एक धर्मगुरु के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में शाहगंज पुलिस ने मंगलवार की रात पूर्व पार्षद निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया। पूर्व पार्षद को न्यायालय में पेश करने के बाद दो दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार दो दिन पहले पत्थरवाली गली में एक धार्मिक का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान कुछ लोग धर्मगुरु के पैर छू रहे थे। आरोप है कि पूर्व पार्षद निजामुद्दीन ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो पोस्ट करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसकी जानकारी होने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने शाहगंज थाने में पूर्व पार्षद के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय के आदेश पर कस्टडी रिमांड पर लिया है। हालांकि पूर्व पार्षद ने शिकायत के बाद सोशल मीडिया से...