बहराइच, अगस्त 12 -- बहराइच,संवाददाता। डीएम अक्षय त्रिपाठी व एसपी आरएन सिंह ने सोमवार को शांति समिति की बैठक में सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में अपने-अपने त्योहार बनाने की अपील किया। कहा कि अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि युवाओं को अच्छे संस्कार, आचरण व विचार के लएि सभी धर्मगुरु प्रेरित करें,ताकि गंगाजमुनी तहजीब कायम रहे। कलेक्ट्रेट में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, श्रीगणेश चतुर्थी पूजा, चेहल्लुम व अन्य त्यौहारों को शांतिपूर्ण माहौल में निपटाने को लेकर डीएम व एसपी सभी वर्गों के प्रबुद्धवर्ग के लोगों के साथ बैठक किया। डीएम ने कहा कि बुजुर्गों द्वारा कायम की गई साम्प्रदायिक सौहार्द की परम्परा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है। डीएम ने अपील किया कि त्यौहारों को साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम रखते हु...