बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- धर्मगुरुओं व पुरोहितों ने संभाली बाल विवाह की रोकथाम की कमान फोटो : बाल विवाह : बिहारशरीफ रामचंद्रपुर में सोमवार को बाल विवाह को लेकर चल रहे अभियान की जानकारी देती आइडिया की निदेशक रागिनी कुमारी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। समाज से बाल विवाह को खत्म करना है। यह आज के शिक्षित समाज के लिए एक कलंक है। इसमें समाज के सभी वर्गों को सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। अब धर्मगुरुओं व पुरोहितों ने बाल विवाह की रोकथाम की कमान संभाली है। वे भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसका असर दिखने लगा है। शहर के रामचंद्रपुर में सोमवार को इंस्टिट्यूट फॉर देवेलोप्मेंटल एजुकेशन एंड एक्शन (आइडिया) की निदेशक रागिनी कुमारी ने कहा कि धर्मगुरुओं से मिला सहयोग व समर्थन अभिभूत करने वाला है। इस अक्षय तृतीया में जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होगा। उन्...