मऊ, नवम्बर 18 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में शहरी क्षेत्र के टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को विकास भवन सभागार में डीडीओ एवं सीएमओ की संयुक्त अध्यक्षता में यूनीसेफ डीएमसी के सहयोग से धर्मगुरुओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहरी टीकाकरण कार्यक्रम को और सशक्त बनाने पर जोर दिया गया। धर्मगुरुओं ने आश्वासन दिया कि वे अपने धार्मिक स्थलों पर टीकाकरण के समर्थन में संदेश देंगे। माइक घोषणा करेंगे, सूचना-पत्रक लगाने में सहयोग करेंगे तथा धार्मिक सभाओं में टीकाकरण के महत्व पर चर्चा करेंगे। डीडीओ रामबाबू त्रिपाठी एवं सीएमओ डा.संजय गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण बच्चों की सुरक्षा का आधार है। इसमें धार्मिक नेताओं की भूमिका समाज में विश्वास निर्माण तथा जागरूकता फैलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में छूटे हुए ब...